पुरुष सम्मलेन #CCMI
“पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य एवं कानूनी मामलों” पर कांफिडेयर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है । यह सम्मेलन बंगलुरु में जून के माह में आयोजित किया जायेगा । इस सम्मेलन में वक्ता कार्यस्थल पर पुरुषों की कार्यक्षमता तथा कल्याण को प्रभावित करने वाले विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे । सम्मेलन का उद्देश्य परस्परिक विचार मंच प्रदान करना है ,जहाँ पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा होगी । और जहाँ कर्मचारी सहायक प्रोफेशनल , कॉर्पोरेट , पुरुष सहायता समूह तथा वे पुरुष जो स्वयं इस तरह के मामलों से गुज़र चुके हैं , जिनसे उनके स्वास्थ्य एवं कार्यस्थल पर उनकी कार्यक्षमता पर असर पड़ा हो , ऐसे लोग अपने विचार रख सकें । विषय जिन पर पर वक्ता अपने विचार रख सकते हैं – १.कॉर्पोरेट जगत में पुरुषों का स्वास्थ्य २.वैवाहिक तथा पारिवारिक समस्याएँ ३.अतरंगी संगी हिंसा ४.मुक़दमों का पुरुषों के स्वास्थ्य पर असर ५.मादक द्रव्य व्यसन ६.पारिवारिक विवाद में आपातकालीन स्थितियाँ ७.सामाजिक चलन, आंकड़े और सर्वेक्षण । ...